रुद्रप्रयाग : एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत मण्डल अगस्त्यमुनि क्षेत्रांर्गत सौड़ी में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर वन मंत्री द्वारा स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनते हुए उनसे संवाद किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने वन विभाग, लोनिवि, राजस्व सहित अन्य विभागों की समस्याएं वन मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष रखी। उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को फोन पर संपर्क कर संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत है तथा ग्रामीण अंचलों में सरकार जनता के द्वार सहित अन्य जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार एवं वन विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा