December 23, 2024

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार स्थित तीनगढ़ गांव पहुंचकर प्रभावितों से की मुलाकात

टिहरी: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार स्थित तीनगढ़ गांव पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की।

मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 50 परिवारों से ज्यादा आबादी वाले तीनगढ़ गांव में कई मकान ध्वस्त हुए हैं। लोग पूरी तरह से बेघर हुए हैं। प्रभावितों को राहत कैंप में खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगा है कि ग्रामीण 2013 से लेकर लगातार विस्थापन की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें विस्थापित नहीं किया गया।

साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार को आपदा के मानकों में बदलाव करना चाहिए ताकि लोगों को उचित मुआवजा मिल सके, बताया कि केंद्र और राज्य में दोनों ही भाजपा की सरकार हैं ऐसे में सरकार को तत्काल प्रभाव से इस ओर ध्यान देना चाहिए।